नमस्कार मेरे प्यारे मित्र फिर हाजिर हूं आपके लिए एक बहुत ही शानदार आर्टिकल लेकर आज का आर्टिकल यह है कि अगर गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए । या फिर गर्लफ्रेंड लड़ाई हो गई है और वह आपसे बात नहीं कर रही है आपसे बहुत गुस्सा है तो इस कंडीशन में आपको क्या करना है जिससे कि वह आपसे बात करने लगे और फिर से आपके रिलेशन से पहले जैसी हो जाए।
गर्लफ्रेंड रूठ गई है कैसे मनाए ट्रिक। गर्लफ्रेंड गुस्सा है कैसे मनाए
मित्र अगर आपसे कोई रूठ गया है यहां पर मैं सिर्फ गर्लफ्रेंड की ही नहीं बोल रहा हूं आपकी फैमिली में भी कोई मेंबर आपसे रूठ गया है तो यह ट्रिक जो मैं आपको आगे बताने वाला हूं यह है आप यूज कर सकते हैं यह सिर्फ और सिर्फ गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए ही नहीं है बल्कि आप के जितने भी रिलेटिव है वह आपसे गुस्सा हो गए हैं तो आप उन पर इस trick को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले यह पता करें कि आखिर गलती किसकी है –
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हमें हमारी गलती नहीं दिख पाती और सामने वाला हमें बार-बार यह बताने की कोशिश करता है परंतु हम हमारी गलती को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण भी सामने वाला हमसे नाराज हो सकता है। इसलिए आप सबसे पहले गलती का पता करे कि वाकई में यह आपकी गलती है और अगर आपकी गलती है तो इसे तुरंत स्वीकार कर ले अगर आप अपनी गलती पर पर्दा डाल रहे हैं तो आप किसी भी पर्सन से एक अच्छे रिलेशन नहीं रख सकते क्योंकि रिश्ते ( त्याग , समर्पण , प्यार ) से बनाए जाते हैं ,
अगर सामने वाले की गलती है तो क्या करें – अब बात करते हैं कि आपने गलती का पता कर लिया और अब आपको यह लग रहा है कि इसमें आपकी गलती नहीं बल्कि सामने वाले की गलती है तो ऐसे में आप केवल एक ही काम कर सकते हैं और वह है कि उससे शांति से बातें करें और उसे विस्तार पूर्वक सारी चीजें समझाए , कोशिश करें कि बातें करते-करते कोई बहस बाजी शुरू ना हो अगर शांति से बातें होंगी तो आपके रिश्ते फिर से पहले जैसे हो जाएंगे कहते हैं – कि बातों के जरिए हम कई सालों के झगड़े भी बहुत ही आसानी से सुलझा सकते हैं।
तुरंत सॉरी ना बोले | don’t say sorry right away
समय दें – यहां पर समय देने का यह मतलब है कि मान लीजिए अभी आपकी गर्लफ्रेंड से आपकी कुछ आनाकानी हो गई तो मैं यहां पर बोल रहा हूं कि आपको आपकी गलती कुबूल करने में थोड़ा समय लेना चाहिए । कम से कम 1 दिन का ताकि आपकी गर्लफ्रेंड को भी रिलायंस हो सके और वह भी इस विषय में सोचा सके कि क्या उसकी गलती तो नहीं है अगर उसको रिलेशन आगे भी जारी रखना है तो वह खुद आपसे सॉरी बोल देगी और अगर आपको लगता है कि इसमें गलती आपकी है तो आपको ही sorry बोलना पड़ेगा , क्योंकि आपको तो आपके रिश्ते आगे जारी रखना है।
गलती स्वीकार करें पुरानी बातों को भूल कर फिर से पहले जैसे रिश्ते बनाए।
दोस्तों बहुत बार क्या होता है कि एक छोटी सी गलतफहमी की वजह से हम हमारे काफी समय से चल रहे रिश्ते को भी खराब कर लेते हैं इसलिए छोटी-छोटी गलतफहमी को नजरअंदाज कीजिए और अगर गलती आपकी है तो उसे स्वीकार लीजिए और और अपने रिश्ते को फिर से पहले जैसा करने की कोशिश करें बार-बार लड़ाई के बातें बीच में ना लाएं जिससे आपके रिश्ते पर गलत प्रभाव पड़ेगा। फिर से हैप्पी हैप्पी बातें करें और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखें ।
आशा है दोस्तों आपको जानकारी पसंद आई होगी आगे और कमेंट करें कि आपको आगे किस टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए लाएंगे आपके लिए वही आर्टिकल लायेंगे , जो आप चाहेंगे कमेंट करके जरूर बताएं अपना एवं अपने चाहने वालों का ख्याल रखिए धन्यवाद 😊❤️ प्रेम मंत्र ❤️