नमस्कार मेरे प्यारे मित्र 😊 – आज का यह आर्टिकल एक ऐसे टॉपिक पर होने वाला है जोकि आपके जीवन से संबंधित है टॉपिक है स्मार्ट कैसे दिखे और इस पूरे आर्टिकल में हम यही चर्चा करेंगे कि आखिर हम स्मार्ट कैसे बन सकते हैं या फिर कहें कि हम हैंडसम कैसे दिख सकते हैं आज मैं आपके साथ में कुछ ऐसा पॉइंट्स शेयर करूंगा जिन्हें अगर आप daily life में इंप्लीमेंट करते हैं तो आप धीरे-धीरे स्मार्ट बनने लगेंगे।
- लड़के हैंडसम कैसे दिखे
- स्मार्ट कैसे बने हिंदी
- हैंडसम बनने के लिए कैसे कपड़े पहने
- हैंडसम कैसे बने हिंदी | हैंडसम का मतलब क्या होता है ?
मित्र सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप सोच रहे हैं यार स्मार्ट लोग तो ऐसे रहते हैं कि वह बहुत गोरे देखते हैं उनका फेस कट बहुत ही अच्छा रहता है उनका ड्रेसअप भी बहुत ही शानदार रहता है शायद आपके दिमाग में यही घूम रहा है कि जैसे हम हैंडसम कहते हैं वह बाहरी तौर पर बहुत ही ख़ूबसूरत होता है और ऐसे लोगों को हम हैंडसम बोलते हैं , पर मैं आपको यहां पर बता दूं कि असल हैंडसम या smart हम उन्हें कहा जाता हैं , जो अपने आप को अच्छे तरीके से रिप्रेजेंट करते हैं यानी वह किसी भी बात को बहुत ही कम शब्दों में समझा देते हैं और हमारे सारे सवालों का एक सटीक जवाब देने में माहिर होते हैं । हैंडसम लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी रहती है और वह बहुत ही जल्दी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ घुल मिल जाते हैं – दोस्त अभी तक मैंने यहां पर यह नहीं कहा कि हैंडसम लोग अगर गोरे होंगे तो ही उनके पर्सनल की अच्छी रहेगी , अगर आप थोड़े सावले रंग के हो और अगर आप लोगों को आप बहुत ही जल्दी खुश कर देते हो तो आप हैंडसम बाय की कैटेगरी में आते हो ।
पर फिर भी अगर आप बाहरी तौर पर अपने आप को हैंडसम बनाना चाहते हो तो मैं आपको यहां पर कुछ टिप्स दे रहा हूं जिन्हें आप फॉलो करें –
Dressing sense – हैंडसम बनने के लिए कैसे कपड़े पहने
दोस्तों हमारे कपड़े , दूसरे लोगों को यह बता देते हैं कि हमारा नेचर कैसा है या हम किस टाइप के व्यक्ति हैं । इसलिए हमको हमारा कैरेक्टर से मैच होते हुए कपड़े ही देना चाहिए अगर आप ज्यादा मस्तीखोर मैं नहीं आते हैं तो आपको साधारण फॉर्मल से कपड़े पहनने चाहिए । पर अगर आप थोड़े बहुत मस्ती करते हैं और चिल टाइप के लड़के हो तो आपको जींस पहनने चाहिए जींस भी जो अभी करंट में चल रही है। और ऊपर शर्ट ब्लू कलर या फिर थोड़ा लाइट वेट कलर ही पहने ज्यादा डार्क कलर किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं । स्मार्ट कैसे दिखे | लड़के हैंडसम कैसे बने | handsome kaise dikhe hindi
hairstyle – हमें कैसी हेयर स्टाइल रखनी चाहिए
हेयर स्टाइल का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है हमारे हैंडसम दिखने में अगर आप की हेयर कटिंग प्रॉपर नहीं कटी हुई है तो आप हैंडसम नहीं दिख सकते मान लीजिए आपका चेहरा बहुत बड़ा है और ऊपर से आपने अपने हेयर भी बहुत बड़े-बड़े रखे हुए हैं तो ऐसे में आपके चेहरे पर ऐसे बड़े बड़े बाल अच्छे नहीं लगेंगे क्योंकि अगर आपका फेस बड़ा है तो आपको बार थोड़े छोटे रखने चाहिए साइड से slope hair cutting रखें और ऊपर से थोड़े बड़े बाल रखें ।
क्या आपके प्रोग्राम से मैं भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं अगर करना चाहते हैं तो coinswitch प्लेटफॉर्म क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के लिए सबसे बेस्ट है 👇
वहीं अगर आपका फेस छोटा है तो आपको थोड़े बड़े बड़े बाल रखने चाहिए , इसमें भी आप साइट से slope hair cut रखें । और अपने वालों की सही तरीके से देखभाल करें हफ्ते में दो से तीन बार अपने वालों को अच्छे तरीके से शैंपू से धोएं ताकि उनमें डैंड्राप की प्रॉब्लम ना आए।
अगर आपके अभी सही तरीके से दाढ़ी नहीं आई है तो आप क्लीन शेव ही रहे , और अगर अच्छी दाढ़ी गई है तो आप उसको सही तरीके से सेट करवाए , सही तरीके से सेट हुई दाढ़ी आपके चेहरे पर चार चांद लगा देती है।
Accessories – स्मार्ट वॉच , चश्मा , ब्रेसलेट
घड़ी , चश्मा , ब्रेसलेट यह सभी हमारे खूबसूरती को बढ़ाते हैं अगर आप अपने हाथों में एक अच्छी घड़ी पहनेंगे तो उससे आपके हाथों की रौनकता भी बढ़ेगी , और सामने वाले को यह भी लगेगा कि आप समय के पाबंद है । यहां पर अगर आप स्मार्ट बहुत छोटा यूज करेंगे तो यह और भी अच्छा रहेगा क्योंकि आजकल बहुत ही कम दामों में स्मार्ट वॉच उपलब्ध है नीचे कुछ सजेशन मिल रहे हैं आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं 👇
फिटनेस – हैंडसम बनने के लिए जिम जाना चाहिए ?
दोस्तों फिटनेस आते हैंडसम बनने में बहुत अहम रोल निभाता है अगर आप फ़ीट व्यक्ति हैं तो आपके ऊपर सभी कपड़े अच्छे तरीके से शूट होंगे मैं यह नहीं बोल रहा हूं कि आप सिक्स पैक बनाऐ अगर आप अच्छे खान-पान के साथ daily अपने घर पर ही कुछ कुछ वर्कआउट करेंगे तो आप अच्छे फिट हो सकते हैं अगर आपके आसपास जिम है तो उसका सहारा भी आप ले सकते हैं जितना पैसा हम इधर-उधर खर्च करते हैं इतना पैसा अगर आप जिम में लगा देंगे तो आप दूसरों से अलग दिखेंगे। स्मार्ट कैसे दिखे | लड़के हैंडसम कैसे बने | handsome kaise dikhe hindi
परफ्यूम उसका यूज़ करें
– कभी-कभी हमारे बॉडी से स्मेल आती है ( जब हम काफी कई दिनों से नहाए नहीं होते हैं 🤭 विशेषकर सर्दियों के दिनों में ) तो दूसरे लोग भी हमसे दूर रहते हैं तो लोगों को अगर आप अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो आपको परफ्यूम का यूज़ करना चाहिए। आपके परफ्यूम की खुशबू लोगों को आपके तक खींच लाती हैं।
तो दोस्त हमने आपके साथ अभी कुछ पॉइंट शेयर किए हैं , स्मार्ट कैसे दिखे | लड़के हैंडसम कैसे बने | handsome kaise dikhe hindi के ऊपर ऊपर और आर्टिकल भी आने वाले है आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें करें कमेंट करके बताएं और आगे आप किस विषय पर आर्टिकल चाहते हैं यह भी कमेंट करें अपना और अपने चाहने वालों का ख्याल रखें ❤️💕 प्रेम मंत्र ❤️ धन्यवाद 😊