शीघ्रपतन का मतलब क्या होता है , शीघ्रपतन क्यों होता है

शीघ्रपतन का मतलब क्या होता है ?

योनि में अंदर डालने से पहले कुछ ही सेकंड में 20 30 सेकंड में या कुछ स्ट्रोक्स लगाने में ही जिनका वीर्य निकल जाता है और लिंग का तनाव खत्म हो जाता है उसको हम शीघ्रपतन  कहते हैं ।

शीघ्रपतन क्यों होता है ?

शीघ्रपतन किस कारण से होता है तो हम पाएंगे कि यह हमारे दिमाग में हारमोंस लेवल पर होता है । हमारे दिमाग में जो अलग-अलग सेल्स होते हैं उनके बीच में जब इलेक्ट्रिक करंट प्रवाहित होता है

शीघ्रपतन किन किन कारणों से होता है

Arrow

सेक्स एजुकेशन की कमी

दोस्तों दूसरे देशों की तुलना में भारत में एजुकेशन की कमी है यहां तक कि दूसरे देशों के एजुकेशन सिलेबस में भी सेक्स एजुकेशन के बारे में बताया जाता है परंतु वहीं भारत में इसकी कमी है इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

पति पत्नी के बीच में अंडरस्टैंडिंग ना होना।

देखिए सेक्स का में मजा तब भी कर सकते हैं जब आप दोनों के बीच में अंडरस्टैंडिंग होगी । आपके पार्टनर को क्या पसंद है क्या नहीं यह पता होना चाहिए ।

अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करने से शीघ्रपतन बहुत जल्दी होता है।

बहुत ज्यादा मात्रा में हस्तमैथुन करने से भी शीघ्रपतन जल्दी होता है।

अत्यंतिक तीखा खाने से और फास्ट फूड का बहुत ज्यादा सेवन करने से भी शीघ्रपतन होता है।

8 साइकोलॉजी फैक्ट- लड़कीयों के इन इशारों को इग्नोर ना करें, नहीं तो पछताओगे Scroll Up

Arrow