Ex girlfriend ka matlab kya hota hai Hindi | एक्स का मतलब क्या होता है

Advertisement
Advertisement



नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों 😊 आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एक्स गर्लफ्रेंड का मतलब क्या होता है और लोग गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड के आगे एक्स क्यों लगाते हैं आखिर इस Ex का क्या राज है तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरे संक्षिप्त रूप से समझाएंगे कि आखिर इस एक्स का क्या फंडा है।

Ex girlfriend का क्या मतलब है। What does x girlfriend mean?

दोस्तों Ex का मतलब होता है – भूतपूर्व / पहले / जो बीत गया है।

मान लीजिए आप पहले किसी लड़की को प्यार करते थे और अब आपने उसके साथ में ब्रेकअप कर लिया तो वह लड़की आपकी एक्स गर्लफ्रेंड हुई। आप उसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मान सकते हैं क्योंकि वह आपके भूतपूर्व प्रेमिका है । X boyfriend ka kya matlab hota hai

Ex boyfriend ka matlab kya hota hai

और ठीक इसी प्रकार बॉयफ्रेंड में भी होता है अगर आपका पहले बॉयफ्रेंड था और अब आपने उसके साथ में ब्रेकअप कर लिया है तो वह आपका ex-boyfriend हुआ।

यह एक्स केवल गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड में ही नहीं चलता बल्कि आप इसे आम बोलचाल में भी यूज कर सकते हैं जैसे Ex -Employee , Ex CM etc .

दोस्तों अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना है , और आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप मुझे मैसेज कर सकते हैं।  ।  एवं आप मुझसे डायरेक्ट कॉल पर भी बात कर सकते हैं नीचे मेरे नंबर दिए गए हैं आप मुझे व्हाट्सएप मैसेज करें। 👇

+91 95220 58194

हमें आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको अब आगे और किस विषय पर आर्टिकल चाहिए अपना और अपने चाहने वालों का ख्याल रखिए धन्यवाद 😊💕 प्रेम मंत्र❤️



1 thought on “Ex girlfriend ka matlab kya hota hai Hindi | एक्स का मतलब क्या होता है”

Leave a Comment