दोस्त ! अगर दोस्त हमारे जीवन में नहीं होते तो लगता है साला पूरा जीवन दुखदाई रहता । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जिनका हमारे साथ 👬 रिश्ता भले खून का ना रहा हो पर यह हमारे दिल😍 के बहुत ही करीब होते हैं इस रिश्ते को हम दोस्ती कहते हैं , दोस्ती का यह रिश्ता आज से नहीं बल्कि कई युगों से चलता आ रहा है जिस प्रकाश श्रीकृष्ण ने भी सुदामा से दोस्ती🤗 कर अपनी एक नई मिसाल कायम की , ठीक उसी प्रकार आज भी हमारे आसपस दोस्ती के अनूठे उदाहरण मिल जाते हैं दोस्त अनजान होते हुए भी ऐसे होते हैं , मानो उनसे कई सालों से रिश्ते हो । जो बातें हम अपने घर वालों के साथ शेयर नहीं कर सकते वह सारी बातें एक बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर कि जा सकती है । कुछ दोस्तों से हमारे रिश्ते बहुत गहरे बन जाते हैं जैसे हमारा और आपका रिश्ता 😇
बिना समय⏳ गवाएं अब आपको शायरियों से रूबरू कराते हैं। 👇
dosti shayari Hindi | शानदार दोस्ती शायरी
dosti shayari
मिली तो जिंदगी हमें बेरंग ही थी ,
पर , रंग तो यारों की महफिल में भर दिए 😇
दो अक्षर की मौत , और तीन अक्षर के जीवन में
ढाई अक्षर का दोस्त , हमेशा बाजी मार जाता है 💯

जब सुकून नहीं मिलता , इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं , यारों की मस्ती में 👬😇
टाटा के पास कारों 🚗की
और हमारे पास यारों 👬 💯की कमी नहीं है <>
हर Problem 😟 का एक Solution 🤔
– दोस्त 🤗
दोस्त कि याद में शायरी
मिलने को तो हजारों मिल जाएंगे ,
पर दोस्त मुझे तेरी जरूरत है 😔
टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब ,
मजा तो तब है जब, Time⏳ बदल जाए पर दोस्त ना बदले 💯
एक ही मुझे समझने वाला यार👬 था
क्या करें , अब वह खुद समझदार हो गया है 😔
कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते,
दिल के सुकून होते हैं 😊
best friend shayari Hindi
बड़े पक्के होते हैं दोस्ती के रंग
जिंदगी की धूप में भी , उड़ा नहीं करते 💯
जब सारे रिश्ते नातों ने छोड़ दिया था मेरा साथ,
उस समय भी मेरा दोस्त , पकड़ा हुआ था मेरा हाथ
love you yaara 👬
जो दोस्त कमीने नहीं होते ,
वो कमीनें , दोस्त ही नहीं होते 🤪
खूबसूरत दोस्ती शायरी
जीना अधूरा है ,
तुम जैसे यारों के बिना 👬
मतलबी दोस्त होंगे तुम्हारे ,
मेरे तो भाई जैसे यार हैं 💯
जीने की नई अदा दी है , खुश रहने की दुआ दी है
ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना , जिन्होंने मुझे अपने दिल में जगह दी है।👬💯
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो
जो अल्फाज से ज्यादा , खामोशी को समझें 🥰
सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा
मुझे भी मिल जाएगा कोई , दोस्त कृष्ण जैसा 💯
मुझे आशा है दोस्तों आपको यह शायरी पसंद आई होगी इसी के अगले आर्टिकल में हम और भी शायरियां लाएंगे 💕 प्रेम मंत्र 💕