नमस्कार मित्र – यार देखिए , जब मैं आप की तरह था , तब मुझे भी लड़कियों से बात करने में बहुत डर 😱 लगता था मैं यही सोचता रहता था कि लड़कियों से कैसे बात करनी चाहिए लड़कियों से कौन से सवाल पूछना चाहिए यहां तक कि मैं उनसे सवाल पूछता भी था पर हमारी बात ज्यादा देर तक नहीं चल पाती थी । कुछ ही दिनों में वह लड़की मुझसे बोर हो जाती थी और फिर हमारा ब्रेकअप💔 ।
ब्रेकअप होने के पीछे यही कारण है कि मैं लड़कियों को ज्यादा देर तक impress नहीं कर सका। क्योंकि मुझे पता ही नहीं रहता था कि लड़कियों से क्या बात करनी है , लड़कियों से कौन-कौन से सवाल पूछना चाहिए इसलिए मैं हमेशा लड़कियों से बात करना ही नहीं चाहता था कभी-कभी तो मैंने लड़कियों से इसलिए बात नहीं की क्योंकि मुझे यह डर लगता था कि मैं उनसे बात कर पाऊंगा या नहीं।
लड़कियों से फोन पर कैसे बात करें
फिर मैंने धीरे धीरे अपनी कमियों को दूर किया मैंने उन कमियों को दूर किया जिनके कारण में लड़कियों से बात करने में हिचकी था तथा इसी के बाद मेने लड़कियों से फिर से बात करना शुरू किया। मेरी जितनी भी कमियां थी उन्हें दूर करने के बाद मेरे में कॉन्फिडेंस बिल्ड हुआ और इसी की बदौलत आज मैं हर लड़की से फुल कॉन्फिडेंस के साथ में बात करता हूं ।
क्योंकि मैंने उन कमीयों को दूर किया , जो कमी मेरे में थी और मैं आज आपके सामने भी उन्हीं कमियों को रखूंगा शायद आप भी इन कमियों के कारण लड़कियों से बात नहीं कर पा रहे हैं । या फिर लड़कियों से बात करने में डर लग रहा है , मुझे आशा है कि आप भी इन कमियों को दूर करेंगे और किसी एक अच्छी लड़की के साथ में मेरी इन टिप्स को आजमाएंगे।
तो आइए शुरू करते हैं ।
लड़कियों से बात करने में डर क्यों लगता है।
लड़कियों से बात करने में डर इसलिए लगता है हमें हमारे सवालों का जवाब नहीं पता होता है।
दोस्त सबसे पहले हमें इसी बात का पता करना होगा या फिर हमें लड़कियों से बात करने में डर क्यों लगता है जबकि वह भी एक इंसान है और उनके पास भी दिल ❣️ है और दिल में fillings है। फिर हमें लड़कियों से बात करने में डर क्यों लगता है इसका उत्तर यह है कि हम खुद ही अपने दिमाग में इतने सारे सवाल पैदा कर लेते हैं जिनका जवाब हमारे पास ही नहीं होता जैसे आप किसी लड़की से बात करने जा रहे हैं तो आपने पहले से ही अपने दिमाग में इतनी खिचड़ी पका ली है कि आपकी इस खिचड़ी में ना तो चावल मिल रहे है और ना दाल 😜।
लड़की से बात करने से पहले आपके दिल में पैदा होने वाले सवाल।
- मैं अच्छा तो दिख रहा हूं ना ?
- मैं बात तो कर पाऊंगा ना ?
- मुझे उससे क्या क्या पूछना चाहिए ?
- क्या वो मेरी बात सुनेगी ?
- क्या आज भी उसे प्रपोज कर देना चाहिए ?
- वह प्रपोजल एक्सेप्ट करेगी या नहीं ?
दोस्त अगर आपके दिल में भी ऊपर 👆 दिए गए सारे सवाल पैदा हो रहे हैं यह सारे सवाल आपके मन में भी आ रहे हैं तो भाई सबसे पहले आप इन सारे सवालों को अपने मन से दूर कर दीजिए और आपको कुछ ऐसा बन कर जाना है कि मानो आपने एक लड़के को दोस्त बनाया है और उससे आपकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई है अब आप उससे मिलने उसके घर या फिर किसी कैफे में जा रहे हैं ठीक इसी प्रकार का आप सोच सकते हैं ।
अब इसमें आपको कोई ज्यादा खिचड़ी पकाने की जरूरत नहीं है कि दोस्त मुझसे क्या पूछेगा मुझे सज- सबर कर जाना चाहिए इसकी ज्यादा आवश्यकता नहीं है फिर भी एक लड़की से मिलने जा रहे हैं तो थोड़ा ठीक ठाक कपड़े पहन कर जाएं क्योंकि मैं मान सकता हूं कि यह है आपकी पहली मुलाकात होगी। ठीक ठाक जाए जैसे आप नॉर्मल हमेशा रहते हैं , उसी प्रकार का बिहेवियर रखें , और हां परफ्यूम छिड़क ले इससे एक अच्छा इंपैक्ट पड़ता है।
इन्हें भी पढ़ें 👇
- BKL ka matalab kya hota hai , BKL in Instagramनमस्कार दोस्तों क्या आप भी परेशान ☹️ हो गए हैं बार-बार BKL के Reel देख-देख कर और समझ नहीं पा …
- Autophile ka matalab kya hota he, Autophile in Instagramनमस्कार दोस्तों 😊 लाये हैं आपके लिए एक नई जानकारी लेकर और हम जानेंगे कि Autophile ka matalab kya hota …
Autophile ka matalab kya hota he, Autophile in Instagram Read More »
- जानकर हैरानी होगी Kya Ladkiya Bhi Paad Marti Hai ?नमस्कार दोस्तों 😊 स्वागत है आपका इस बेहतरीन आर्टिकल आज का आर्टिकल बहुत अलग 😄 होने वाला क्योंकि आपके यहां …
जानकर हैरानी होगी Kya Ladkiya Bhi Paad Marti Hai ? Read More »
- जानिए आखिर लड़की को कब करें , जिससे वह प्रेग्नेंट ना होदोस्तों पिछले भी बहुत सारे आर्टिकल आए थे हमने जिनमें हमने सेक्स एजुकेशन के ऊपर बात की थी और आज …
जानिए आखिर लड़की को कब करें , जिससे वह प्रेग्नेंट ना हो Read More »
- जानिए YW का मतलब क्या होता है, YW meaning in hindi , YW ka matlabनमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YW का मतलब क्या होता है दोस्तों आपने शायद इसका …
जानिए YW का मतलब क्या होता है, YW meaning in hindi , YW ka matlab Read More »
हमारे अंदर कॉन्फिडेंस की कमी रहती है
दोस्त कॉन्फिडेंस लेवल कम इसीलिए रहता है क्योंकि हमने अभी तक अपनी कमियों को दूर नहीं किया बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जो लगातार फेल होते जाते हैं फिर भी उन गलतियों से सीखते नहीं लड़की ने उन्हें क्यों रिजेक्ट किया अगर वह यह जान ले और उसने इंप्लीमेंट करें वह अगली बार किसी भी लड़की के द्वारा रिजेक्ट नहीं किए जाएंगे।
लड़की से बात करने का तरीका नहीं आता।
दोस्त हमें पर्सन देख कर उसके अकॉर्डिंग बात करनी चाहिए कि वह किस टाइप का इंसान है और उसका हमारे से क्या रिश्ता है जिस प्रकार का रिश्ता होता है बातें भी उन्हें रिश्तो के हिसाब से की जाती है अब आप किसी लड़की से बातें कर रहे हैं तो वह लड़की अगर आपको पसंद करती है या फिर आपको वह लड़की पसंद आई है तो आपको उससे प्यार भरी बातें करनी है उससे पूछना चाहिए क्या आपको क्या-क्या चीजें पसंद है आपको क्या करना पसंद है यहां तक क्या पूछ सकते आपको कैसे लोग पसंद है।
इस प्रकार की बातें अगर आप करेंगे तो यह प्यार भरी बातें होती हैं अगर आप किसी की जगह वहां पर आप उनसे पूछेंगे कि आपके 12th में कितने present आए थे तो यह कोई प्यार भरी बातें नहीं होती ऐसे में वह girlfriend सोचेगी क्या लड़का है यार यहां मैं प्यार की बातें करने की सोच रही थी , यह तो अभी भी स्कूल में अटका हुआ है।
लड़की से बात करने में डर लगता है क्या करें ।
देखिए मैंने अभी आपको ऊपर यह बताया कि लड़कियों से बात करने में डर क्यों लगता है अब थोड़ी देर के लिए मान लेते हैं आप ने इन सारी कमियों को दूर कर लिया या फिर यह भी हो सकता है कि आपने यह कमियां थी यह नहीं फिर भी आप लड़की से बात करने में डरते थे तो मैं अब आपसे यही कहना चाहूंगा कि अब आप फिर से लड़की से बात करें और मैं नीचे जो टिप्स बता रहा हूं इन्हें फोलो करें।
आपको ज्यादा कंफ्यूज नहीं होना है।
सारी सिचुएशन सब कुछ ठीक चल रही है पर फिर भी आप खुद ही कंफ्यूज हो कर बैठ जाते हैं तो ऐसे में आप अपने दिमाग में ही कंफ्यूजन पैदा कर लेते हैं अगर आप किसी भी लड़की से बात करने जा रहे हैं आप यही सोचते रहेंगे कि मैं अच्छे से बात कर पाऊंगा नहीं इस प्रकार की कन्फ्यूजन को अपने दिमाग से निकाले अगर आप यही सोचेंगे कि मैं नहीं कर पाऊंगा तो आप सच में नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके दिल में यही डर बैठा रहेगा इसलिए सबसे पहले अपने डर को दूर कीजिए और फुल कॉन्फिडेंस के साथ में जाइए।
लड़की को बोलने का ज्यादा मौका दीजिए।
अगर आपको इतना सब करने के बाद में भी लड़की से बात करने में डर लगता है तो अब आपके पास एक ही उपाय है कि आपको लड़की के सामने कम ही बोलना है और ज्यादा बोलने का मौका लड़की को ही देना है क्योंकि वही अगर वह ज्यादा बोलेगी तो आपके पास कुछ ऐसे सवाल आ जाएंगे जो कि उसने आपसे किए हैं और आप धीरे-धीरे करके उनका आंसर दे सकते हैं। आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी लड़कियां भी यही चाहती हैं कि उन्हें अपनी बातें शेयर करने का पूरा मौका मिले , वह लड़कों के कंपैरिजन ज्यादा बातें करती हैं। इसलिए अगर आप लड़की से बात करने में डरते हैं तो जब भी किसी लड़की से बात करें खुद कम बोले और लड़की को बोलने का ज्यादा मौका दें।
लड़की से बात करने से पहले थोड़ी तैयारी कर लें।
दोस्त यह सबसे शानदार ट्रिक है कि अगर आप किसी लड़की से बात करने जा रहे हैं तो आईने के सामने खड़े होकर या फिर खुद से कुछ ऐसे सवाल करे । आप मन में ही सोचे कि आप किसी लड़के से बात कर रहे हैं और वह लड़की आप से सवाल पूछ रही है , जो कि लड़कियां अक्सर करती हैं।
यह सवाल हो सकते हैं।
लड़की का सवाल – 1.आपको मुझ में ऐसी क्या खास बात लगी जिसके कारण आपने मुझे पसंद किया ?
यहां पर लड़कियां आप की पसंद के बारे में बातें कर सकती है। या फिर अगर आप सर्विस कर रहे हैं और लड़की भी किसी सर्विस में है तो यहां पर बातें आपके काम को लेकर हो सकती हैं।
हो सकता है कि आप किसी लड़की को देखने गए जिससे कि आपकी शादी होने वाली है तो उससे अपने जीवन को लेकर बातें की जाती है कि आप लड़की से पूछ सकते हैं –
1.आप यह शादी किसी दबाव में रहकर तो नहीं कर रही है।
2.आपको मैं पसंद आया हूं या नहीं ।
इस प्रकार के सवाल आप अपनी जीवनसंगिनी के साथ कर सकते हैं।
दोस्त अब इस आर्टिकल में इतना ही , फिर मिलते हैं किसी और आर्टिकल में आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं और आप अगला आर्टिकल किस विषय पर चाहते हैं यह भी कमेंट करें 💕प्रेम मंत्र ❣️