नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में ✍️ इस आर्टिकल में हम एक ऐसे अंग्रेजी शब्द का हिंदी मतलब जानेंगे जिसका use सबसे ज्यादा होता है अगर आप इसका यूज नहीं करते तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आप भी इस शब्द का यूज करने लगेंगे ।
तो वह शब्द है एसक्यूज़ मी का मतलब क्या होता है Excuse me ka matlab, दोस्तों इस का यूज़ तो बहुत लोग करते हैं पर इसका सही मतलब जानना भी जरूरी है आखिर हम इसका यूज कब और कहां कर सकते हैं इसके ऊपर भी जानकारी देने वाले हैं तो आइए जानते हैं।
Excuse me meaning in Hindi
Excuse me का अगर हम हिंदी मतलब जाने तो वह होता है माफ़ कीजिए , पर माफ कीजिए के लिए तो हम सॉरी का प्रयोग करते हैं तो फिर सवाल यह आता है कि हम Excuse me को माफ कीजिए कैसे बोल सकते हैं। तो आइए जानते हैं हम इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं।
मान लीजिए आप एक ऐसी जगह पर है जहां बहुत भीड़-भाड़ है और आप आगे जाना चाहते हैं और रास्ते में कुछ लोग खड़े हुए हैं तो आप उन्हें कह सकते हैं –
Excuse me क्या आप मुझे निकलने के लिए थोड़ी सी जगह दे सकते हैं।
Excuse me ! Can you give me a little space to leave?
तो दोस्तों अब आपको लग रहा है कि यहां माफ कीजिए शब्द का प्रयोग तो दिख ही नहीं रहा है यानी उपयोग तो कहीं से कहीं तक किया ही नहीं फिर भी मैंने Excuse me क्यों कहा दोस्तों आपने Excuse Me के जरिए माफ कीजिए ही कहा है क्योंकि आप उन दोनों व्यक्तियों के बीच में हस्तक्षेप कर रहे हैं और आप आगे जाने के लिए रास्ता भी चाहते हैं तो आपने इस शब्द का प्रयोग इसीलिए किया है ताकि आप उनका अटेंशन ले सकें और अपने लिए आगे जाने की रस्ता बना सके मुझे आशा है आप इसे समझ गए होंगे।
Middle finger ka matalab kya hota hai 🖕
Excuse me ka matlab kya hota hai hindi
दोस्तों ऊपर जितना भी समझाया है अगर उसे विस्तार पर्वक लिखे तो हम कह सकते हैं कि एसक्यूज़ मी का प्रयोग हम तब करते हैं जब हम किसी का attention लेना चाहते हैं यानी हम अपनी बात कहना चाहते हैं या फिर आप इसका प्रयोग कुछ ऐसे भी कर सकते हैं कि जब आपको किसी की बात समझ में नहीं आई है तो आप उसे कह सकते हैं –
Excuse me मैंने आपकी बात ठीक से सुनी नहीं क्या आप इसे दोहरा सकते हैं ?
तो दोस्तों आपने जाना है कि आप किस स्थिति में excuse me का प्रयोग कर सकते हैं।
Excuse me sentence
Excuse me क्या बता सकते हैं अभी क्या समय हो रहा है ?
Excuse me what time is it now?
Excuse me यह रास्ता कहां जाता है ?
Excuse me where does this road lead ?
Excuse me मैं आपकी बात नहीं समझ पाया
Excuse me I didn’t understand you
Read more similar type of articles 👇
- Any Road meaning, What Does Any Road Mean in Slang?
- Ace Slang Meaning , My Ace Meaning in Relationship
- Playboy ka matalab kya hota he, Playboy hindi meaning
- OG ka matalab kya hota hai, OG in instagram
- HMU ka matalab kya hota he , HMU in Instagram
दोस्तों हमें आशा है आप समझ पाए होंगे कि Excuse me ka matlab kya hota hai आप आगे किस वर्ड को संक्षिप्त में समझना चाहते हैं कमेंट करके बताएं बने रहिए प्रेम मंत्र 💕 के साथ
1 thought on “Excuse me ka matlab kya hota hai, Excuse me का मतलब क्या होता है”