बीच वाली उंगली दिखाना पड़ सकता है महंगा | 🖕 Middle finger dikhane ka matlab

Advertisement

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बीच वाली उंगली दिखाने का मतलब क्या होता है

Advertisement
🖕आखिर क्यों लगातार लोग इस प्रकार की उंगली दिखाते रहते हैं , आजकल बॉलीवुड में भी बीच वाली उंगली बताना बहुत ही ज्यादा प्रचलन में आ गया है। आखिर क्या मतलब है बीच वाली उंगली दिखाने का और क्यों लोग बीच वाली उंगली दिखा कर क्या साबित करना चाहते हैं। Xdd emote meaning

इस आर्टिकल में मिडिल फिंगर दिखाने का पूरा मतलब जानेंगे।

middle finger ka matlab

दोस्तों अगर आप किसी को बीच वाली उंगली दिखाते हैं या फिर कोई दूसरा व्यक्ति आपको बीच वाली उंगली दिखाता है तो यह अपमान का प्रतीक होता है यानी सामने वाला आपका अपमान कर रहा है , आपको ढेर सारे ऐसे वीडियो या आर्टिकल मिल जाएंगे जहां पर बताया गया है कि बीच वाली उंगली दिखाने का मतलब होता है 🖕 गाली देना – हां गाली देना यहां पर ठीक भी है पर हम इसे अपमान का प्रतीक मानते हैं। दोस्तो आप भी सोचो की बीच वाली उंगली दिखा कर गाली कैसे दे सकते 😜। middle finger ka matlab

👉 Excuse me का मतलब क्या होता है

bich wali ungali dikhane ka kya matlab hota hai

बीच वाली उंगली दिखाने का मतलब होता है कि हम सामने वाले का अपमान कर रहे हैं हम उसे पसंद नहीं करते।

कहीं-कहीं पर इसका प्रयोग गाली देने के तौर पर भी होता है। कुछ कुछ लोग इसके और भी मतलब निकालते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। middle finger dikhane ka matlab

इस आर्टिकल को पढ़े और जाने 👇

बीच वाली उंगली दिखाने का क्या मतलब होता है।

बीच वाली उंगली 🖕 का प्रयोग आजकल इंस्टाग्राम के रूल्स यहां तक के बॉलीवुड की मूवीस में भी किया जा रहा है। इसका यूज उस सिचुएशन में करते हैं जब हम सामने वाले को पसंद नहीं करते या फिर हम उसका अपमान करना चाहते हैं। बहुत से लोगों का इसका मतलब नहीं पता होता है और वह बीच वाली उंगली सामने वाले को बता देते हैं अगर आपको इसका मतलब नहीं पता है तो आप किसी अनजान व्यक्ति को मिडल फिंगर ना दिखाएं , नहीं तो अब वह आपको छोड़ेगा नहीं 😄।



बीच वाली उंगली किसे नहीं दिखानी चाहिए।

दोस्तों वैसे तो किसी को भी उंगली नहीं दिखानी , चाहिए चाहे वह बीच वाली हो या फिर सबसे पहली वाली ।

POV ka matalab kya hota hai

महिला को बीच वाली उंगली ना दिखाएं

दोस्तों वहीं पर अगर आप बीच वाली उंगली किसी महिला को दिखा देते हैं या फिर किससे ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिखा देते हैं जिससे नहीं दिखानी चाहिए तो यहां पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं आपके ऊपर केस दर्ज हो जाता है अगर सामने वाला आपकी इस एक्टिविटी को सीरियस लेता है तो आप जेल में भी जा सकते हैं इसलिए कभी भी महिला और प्रतिष्ठित व्यक्ति को बीच वाली उंगली नहीं दिखानी चाहिए।

प्रतिष्ठित व्यक्ति को बीच वाली उंगली ना दिखाएं।

आप अपने दोस्तों को मजाक – मजाक में भलें ही दिखा सकते हैं पर कभी भी अनजान लोगों को बीच वाली उंगली ना दिखाएं। हाल ही में एक महिला ने एक लड़के के ऊपर केस दर्ज कराया है कि उसने बीच वाली उंगली का इशारा किया है तो यहां पर पुलिस ने उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की है तो इस प्रकार का काम आपको नहीं करना है अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक में आप कर सकते हैं।

हां तो दोस्तों आपने जाना है कि मिडिल फिंगर दिखाने का क्या मतलब होता है मेरे द्वारा भी इमोजी के जरिए मिडल फिंगर दिखाया गया है , तो इसे दिल पर मत लेना आप को समझाने के लिए है 😊

2 thoughts on “बीच वाली उंगली दिखाना पड़ सकता है महंगा | 🖕 Middle finger dikhane ka matlab”

Leave a Comment