नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YW का मतलब क्या होता है दोस्तों आपने शायद इसका प्रयोग बहुत जगह होते हो देखा होगा लेकिन फिर भी आप कंफ्यूज है , इसका मतलब क्या होता है । तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं यहां पर आकर आपको पता चलेगा कि YW ka matalab kya hota hai.
YW ka matalab kya hota he
देखिए दोस्तों YW एक शॉर्ट फॉर्म है जिसे अगर हम इंग्लिश में समझे तो इसका मतलब होता है।
You’re welcome
दोस्तों इसका मतलब सिर्फ यू आर वेलकम ही नहीं होता बल्कि इसका उपयोग अलग-अलग जगह पर अलग-अलग रूप में किया जाता है YW से कुछ और भी शब्द आते हैं जिनकी हम चर्चा करेंगे
YW Meaning in hindi
YW का दूसरा मतलब यह भी होता है Yes Whatever/ हाँ जो भी हो अक्सर चैटिंग में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया ही जाता है अगर आप भी किसी से इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर रहे हैं तो आप इस प्रकार के शर्ट शब्दों का उसे कर सकते हैं।
Read – क्या आपको पता है tmkc का मतलब क्या होता है
YW in Instagram chating
दोस्तों जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया की अधिकता किस प्रकार के शब्दों का उपयोग Instagram पर chating 💬 के दौरान नहीं किया जाता है मान लीजिए किसी ने आपको Birthday Wishe किया और बोला कि happy birthday तो आप उसको रिटर्न में बोल सकते हैं YW यानी Your Welcome
YW meaning in snapchat
तो दोस्तों YW का मतलब chating के दौरान ही किया जाता है तो उसका उपयोग आप Social Media पर कहीं भी कर सकते हैं जैसे Snapchat या इस प्रकार के और भी चैटिंग प्लेटफार्म जहां पर आप किसी से बात कर रहे हो तो आप इस प्रकार के short form का use करके उन्हें इंप्रेस 😊 कर सकते हैं ।
तो दोस्तों में आशा आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा पूरा पता चला होगा कि YW का मतलब क्या होता है ।
Read Our New Trending Article 🔥
- Autophile ka matalab kya hota he, Autophile in Instagram
- जानिए YW का मतलब क्या होता है, YW meaning in hindi , YW ka matlab
- Playboy ka matalab kya hota he, Playboy hindi meaning
- OG ka matalab kya hota hai, OG in instagram
- HMU ka matalab kya hota he , HMU in Instagram
- 4221 meaning in hindi, 4221 ka matalab kya hota hai